Showing posts with label my article. Show all posts
Showing posts with label my article. Show all posts

Sunday, October 31, 2021

पॉडकास्ट क्या है?


आज की इंटरनेट की दुनिया में हम सब रोज़ाना यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखते ही हैं। लेकिन कुछ camera shy लोग भी होते हैं जो कैमरा फेस नहीं करना चाहते हैं जिससे उनका हुनर लोगों तक नहीं पहुंच पाता है। 

पॉडकास्ट कुछ ऐसे ही लोगों के लिए एक उभरता हुआ प्लेटफॉर्म है जो कैमरा के पीछे रहकर अपने हुनर से लोगों तक इंटरनेट के माध्यम से अपनी आवाज़ का जादू बिखेर सकते हैं। क्युकी यह प्लेटफॉर्म ऑडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है। 

पॉडकास्ट क्या है?
पॉडकास्ट इंटरनेट पर मौजूद एक रेडियो शो की तरह है जहां ऑडियो एपिसोड्स या प्रोग्राम की एक सिरीज़ होती है जिसमे आप किसी भी विषय के ऊपर बात, चर्चा या जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पॉडकास्टिंग और पॉडकास्टर क्या होता है? 
आज कल इंटरनेट पर voice search का ऑप्शन अधिकतर लोग इस्तेमाल करने लगे हैं। पॉडकास्टिंग भी ऐसे ही कुछ काम करता है, जिसमें सिर्फ आपकी आवाज़ सेव होती है,जिसे हम लोगों को शेयर कर सकते हैं। जब हमारे द्वारा अपलोड किये गए पॉडकास्ट को कोई सुनता है तो इस प्रक्रिया को podcasting कहा जाता है। 
और जो व्यक्ति इस प्रकार के पॉडकास्ट  या audio file को तैयार करता है उसे पॉडकास्टर (podcaster) कहा जाता है।

पॉडकास्ट कितने प्रकार की होती है?
1) Interview podcast 
2) Storytelling podcast
3) Your own podcast

पॉडकास्ट कौन बना सकता है?
पॉडकास्ट कोई भी किसी भी फील्ड में बना सकते हैं जिसमें आपको अच्छी जानकारी है, जैसे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, बिजनेस, न्यूज, स्पोर्ट्स, मोटिवेशन या अगर आप एक अच्छे लेखक हैं तो अपनी कहानियां, कविताएं, कोट्स या शायरी को पॉडकास्ट के माध्यम से लोगों तक अपनी आवाज़ पहुंचा सकते हैं। 

क्या पॉडकास्ट से पैसे कमाएं जा सकते हैं? 
हां, आप पॉडकास्ट से पैसे कमा सकते हैं, पर यह एक ही दिन में नहीं हो सकता की आप पहले दिन ही पैसा कमाने लगे। पॉडकास्ट में आप जैसे-जैसे अच्छे values प्रोवाइड करेगें, जैसे लोग आपसे जुड़ते जाएंगे, आपके पॉडकास्ट को सुनने वालों की संख्या बढ़ेगी, वैसे-वैसे ही आपको पॉडकास्ट से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके पता चलने लगेंगे।
ads, affiliate marketing और sponsorship के माध्यम से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। या फिर आपके पॉडकास्ट से यूजर का इंटरेक्शन कितनी देर का होता है , जैसे यूजर कम समय तक आपके पॉडकास्ट को सुनता है या ज्यादा देर तक , उस पर भी आपके पैसे निर्भर करेगें। 

पॉडकास्ट कैसे बनाएं? 
अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर से बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन पॉडकास्टिंग साइट्स पर sign up करना होगा, जैसे
Anchor
Podbeam.com
Sound Cloud 
Spotify
Google podcast, etc
जिसके बाद आप अपना पॉडकास्ट स्टार्ट कर सकते हैं। 

अगर आप मोबाइल से बनाना चाहते हैं तो Anchor FM app आपके बहुत काम आ सकता है।

और अगर आपकी कोई वर्डप्रेस वेबसाइट है तो उसमे Seriously Simple Podcasting वर्डप्रेस plug-in का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट में पॉडकास्ट स्टार्ट कर सकते हैं। 

पॉडकास्ट के फायदे ? 
वीडियो देखते वक्त हमें अपने सारे कामों को रोकना पड़ता है, और वही कोई जानकारी पाने के लिए अगर हम पॉडकास्ट का इस्तेमाल करते हैं तो हमें सुनने के साथ-साथ अपना काम भी कर सकते हैं।क्योंकि दिन पर दिन लोगों के पास हो रही वक्त की कमी की वजह से पॉडकास्ट पर उन्हें लंबे आर्टिकल लिख या पढ़ने से ज्यादा सुनने में आसानी हो रही है।

Wednesday, October 20, 2021

ओटीटी प्लेटफॉर्म


अगर आज हम कहते हैं की मानव जाति प्रगति कर रही है तो इसके पीछे की वजह तकनीकी खोज है, जो दिन-ब-दिन हम सबको सहूलियत की चीज़े प्रोवाइड कर रहा है। इसी क्रम में कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडॉन में जहां सारी चीज़े मिलनी बंद हो गई थी और हम अपने घरों में मनोरंजन के साधन ढूंढने की कोशिश कर रहे थे , तभी 'ओटीटी प्लेटफॉर्म' नाम का एक नया नाम ज्यादा तेज़ी से उभरा। 

ओटीटी प्लेटफॉर्म यानी ओवर द टॉप है जो इंटरनेट के माध्यम से वीडियो या अन्य डिजिटल मीडिया संबंधी कंटेंट को प्रोवाइड करता है। 

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हम वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री, मूवीज इत्यादि देख सकते हैं। क्युकी इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो और ऑडियो दोनो ही तरीके की स्ट्रीमिंग होती है। 

आज के समय में देशभर में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में एक बड़ा समूह इस पर आश्रित है। 
इस तकनीक के माध्यम से लोगों को काफी सुविधा हो गई है। क्युकी लोग जब चाहे तब अपने पसंद के कंटेंट को देख सकते हैं। और इस प्लेटफॉर्म की सबसे अच्छी बात यह है की लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ता है वह जब चाहे तब अपने पसंदीदा कंटेंट को देख सकते हैं। 

लॉकडाउन में जहां देशभर में थिएटर बंद रहे, तभी ओटीटी प्लेटफॉर्म लोगों के मनोरंजन के लिहाज़ से एक अच्छे ऑप्शन के रूप में उभरा। और भारत में कई सारी बॉलीवुड मूवीज भी रिलीज हुई। जिसने लोगों के मनोरंजन को बरकरार रखने में काफी मदद की। 

भारत में कुछ मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं -  नेटफ्लिक्स, एमेजॉक प्राइम वीडियो, एमएक्स प्लेयर, वूट, जी5, इत्यादि।

"Chat GPT vs. Traditional Content Writing: Pros and Cons for SEO"

“Chat GPT vs traditional Content Writing: Pros and Cons for SEO”   Chat GPT vs Traditional Content Writing : There are two different methods...