Wednesday, October 20, 2021

ओटीटी प्लेटफॉर्म


अगर आज हम कहते हैं की मानव जाति प्रगति कर रही है तो इसके पीछे की वजह तकनीकी खोज है, जो दिन-ब-दिन हम सबको सहूलियत की चीज़े प्रोवाइड कर रहा है। इसी क्रम में कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडॉन में जहां सारी चीज़े मिलनी बंद हो गई थी और हम अपने घरों में मनोरंजन के साधन ढूंढने की कोशिश कर रहे थे , तभी 'ओटीटी प्लेटफॉर्म' नाम का एक नया नाम ज्यादा तेज़ी से उभरा। 

ओटीटी प्लेटफॉर्म यानी ओवर द टॉप है जो इंटरनेट के माध्यम से वीडियो या अन्य डिजिटल मीडिया संबंधी कंटेंट को प्रोवाइड करता है। 

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हम वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री, मूवीज इत्यादि देख सकते हैं। क्युकी इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो और ऑडियो दोनो ही तरीके की स्ट्रीमिंग होती है। 

आज के समय में देशभर में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में एक बड़ा समूह इस पर आश्रित है। 
इस तकनीक के माध्यम से लोगों को काफी सुविधा हो गई है। क्युकी लोग जब चाहे तब अपने पसंद के कंटेंट को देख सकते हैं। और इस प्लेटफॉर्म की सबसे अच्छी बात यह है की लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ता है वह जब चाहे तब अपने पसंदीदा कंटेंट को देख सकते हैं। 

लॉकडाउन में जहां देशभर में थिएटर बंद रहे, तभी ओटीटी प्लेटफॉर्म लोगों के मनोरंजन के लिहाज़ से एक अच्छे ऑप्शन के रूप में उभरा। और भारत में कई सारी बॉलीवुड मूवीज भी रिलीज हुई। जिसने लोगों के मनोरंजन को बरकरार रखने में काफी मदद की। 

भारत में कुछ मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं -  नेटफ्लिक्स, एमेजॉक प्राइम वीडियो, एमएक्स प्लेयर, वूट, जी5, इत्यादि।

No comments:

Post a Comment

"Chat GPT vs. Traditional Content Writing: Pros and Cons for SEO"

“Chat GPT vs traditional Content Writing: Pros and Cons for SEO”   Chat GPT vs Traditional Content Writing : There are two different methods...