Sunday, July 4, 2021

काला धन आखिर है क्या ?

✓ काला धन वो है जिसका टैक्स बचाया जाता है , 
और अक्सर यह काला धन रातों-रात सात-समंदर पार पहुंचाया जाता है।।

✓ समय-समय पर जनता ने अपनी आवाज उठाई है, 
लेकिन इस मौनी-सरकार ने हमेशा जनता की आवाज उठाई है ।।

✓ काश! खोजते वो नंबर जो हैं काले कुबेर के तालों की,
क्योंकि ऐसा लगता है यह मीडिया भी है इन काले धन वालों की।।

✓ बॉर्डर पर जाकर कवरेज करके दिखाते हैं ये अपनी देशभक्ति,
लेकिन जब बात आती है काले धन वालों के नाम के खुलासे की ,
तब ये उनको बचा के दिखाते हैं अपनी असली सच्ची देशभक्ति।।

✓ आज की सरकार देश बदलने का कार्य कर रही है,
लेकिन कुछ गद्दार अभी भी देश लूटने का कार्य कर रही है।।

✓ कभी जिन लोगों के बीच बनी रहती थी सत्ता के लिए तकरार,
आज उन्ही नेताओं के बीच हो गया है आपसी दीदार।।

✓ आज जो मांगते हैं चिल्ला-चिल्ला के सरकार के कामों का हिसाब,
वही घर जाकर करते हैं अपने काले धन का हिसाब ।।

✓ जनसभा में तो झलकता है इनका ऐसा दर्द,
 मानो जैसे यही हो गरीबों के सच्चे हमदर्द।।

✓ देश बदलने का एहसास जल्द ही यकीन में बदलने वाला है,
क्योंकि बहुत जल्द काले धन वालों का सफाया होने वाला है।।

✓ आज काफी समय बाद पूरा भारतवर्ष ले रहा है चैन की सांस,
क्योंकि पत्थर , बम और गोलियां बरसाने वालो की जिंदगी में आ गई है काली अमावस्या की रात।।

✓ अब जरूरत है की हम सब दिखाएं अपनी एकता का दम,
और बनाएं अपने प्यारे देश भारत को स्वच्छ , निर्मल और पावन।।

No comments:

Post a Comment

"Chat GPT vs. Traditional Content Writing: Pros and Cons for SEO"

“Chat GPT vs traditional Content Writing: Pros and Cons for SEO”   Chat GPT vs Traditional Content Writing : There are two different methods...